वाराणसी। आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार की रात शक्तिपीठ मां विशालाक्षी के दर्शन किए। इस दौरान मां की आरती उतारी। वहीं विधिविधान से पूजन कर अपनी आस्था व्यक्त की। मां विशालाक्षी श्री श्री की आराध्य देवी भी हैं। इनके साथ काफी संख्या में अनुयायी भी मंदिर पंहुचे थे। इस बीच मंदिर और आसपास सुरक्षा की माकूल व्यवस्था रही। इसके पूर्व उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। श्री श्री के साथ राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने भी मां का दर्शन किया।
0 टिप्पणियाँ