नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए शातिर चोर व तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं चोरी के मोबाइल, अवैध शराब बरामद किया। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। उच्चाधिकारियों के आदेश पर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह व उपनिरीक्षक लालधर प्रसाद हमराहियों के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि न्यू यात्री हाल के पास सूखे पेड़ के पास शातिर चोर मौजूद है।
इस पर जीआरपी सक्रिय हो गई और घेरेबंदी कर आरोपित को घर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए गए। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 28900 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान भदोही जिले के कोईरौना निवासी निलेश कुमार राय के रूप में हुई। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटे रहे। वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में बने डेमो इंजन के पास से शातिर शराब तस्कर को पकड़ा। पकड़े गए शराब तस्कर बिहार के बेगूसराय निवासी विनोद कुमार सिंह के पास से 18 हजार रुपये की 8 बोतल ब्रांडेड जानी वाकर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
0 टिप्पणियाँ