#JaunpurNews : जिले की टॉपर छात्र का हुआ सम्मान | #NayaSaveraNetwork






  • होनहार बच्चों की हौसला अफजाई से मिल्लत के बच्चों को उर्जा हासिल होती है: अली मंज़र डेज़ी
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तालिम (शिक्षा) एक ऐसा अनमोल रत्न है, जिसका मोल कोई आंक नहीं सकता है इक्कसवीं सदी में वही क़ौमें तरक़्क़ी की दौड़ में खड़ी रह सकती हैं जिनकी साक्षरता (लिटरेसी) शत प्रतिशत हो वही समाज तरक्की करेगा जिसमें मर्द व औरत दोनों ही तालिम याफ़्ता (शिक्षित) हों बड़ी खुशी की बात है कि मुसलमानों ने अपनी बच्चियों को अच्छी से अच्छी तालीम देने पर तवज्जो दी है आज जब सी.बी.एस.ई बोर्ड का रिज़ल्ट आया तो हमारे बच्चों के मुक़ाबले में  ज्यादातर बच्चियां ज़्यादा नम्बरों से पास हुईं‌। 


हाईस्कूल स्कूल में 98.5%, हासिल करके जौनपुर की टापर सेन्ट पैट्रिक स्कूल की छात्रा सकीना अली और सेन्ट पैट्रिक स्कूल ही  की इन्टरमीडिएट कामर्स की छात्रा तन्ज़ील फात्मा जिसे 94 % हासिल हुआ उन्होंने मिल्लत का नाम रौशन किया आज  उनके घरों पर पहुंच कर समाजसेवी अली मंजर डेजी के नेतृत्व में  इन छात्राओं को बुके एवं मिठाई, आइसक्रीम देकर सम्मानित किया तन्ज़ील फात्मा मशहूर कान्ट्रेक्टर हादी हसन बल्लन मरहूम की पोती है उनके बड़े बेटे इकबाल मेहंदी शीराज़ की बेटी है।

इकबाल मेहंदी के आवास किला बलुआघाट पर पहुंच कर समाजसेवी शेख अली मंज़र डेज़ी, शिक्षक एवं सोशल एक्टिविस्ट सैय्यद असलम नक़्वी,शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डू ने तन्ज़ील फात्मा को सम्मानित किया और उसके उज्जवल मुस्तकबिल (भविष्य) के लिए दुआएं की इसके अलावा जौनपुर की हाई स्कूल टापर सकीना अली जो क़म्बर अली प्यारे मरहूम पूर्व सभासद की पोती है उनके बड़े बेटे ग़ज़्नफर अली सीनियर टीचर कम्प्यूटर सेन्ट पैट्रिक स्कूल की पुत्री है उनके आवास मुफ्ती मोहल्ला पर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के नेता सैय्यद अनवार आब्दी, समाजसेवी एवं शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी, शिक्षक एवं ज़ाकिरे अहले बैत (अ.स ) सैय्यद असलम नक़्वी, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद नासिर रज़ा ने मुबारकबाद दी और बुके देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल मुस्तकबिल (भविष्य) के लिए दुआएं कीं। 

इस अवसर पर इमामबाड़ा शेख़ अब्दुल मजीद मरहूम मुफ्ती मोहल्ला के मुतवल्ली दिलशाद अली लड्डू जो क़म्बर अली प्यारे मरहूम के भाई हैं वोह भी मौजूद थे। शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के पदाधिकारियों ने सभी उत्तीर्ण क्षात्रों एवं क्षात्राओं को मुबारकबाद दी है और समाज के शिक्षाविदों, धर्म गुरुओं, व्यापारियों सामाजिक संगठनों, मातमी अन्जुमनों का आवाहन किया है कि टापर बच्चों की हौसला अफजाई करके भविष्य में  इम्तेहानों में शामिल होने वाले क़ौम के बच्चों को प्रेरणा दें‌ कि वोह भी अच्छे नम्बरों से पास होकर देश‌ और मिल्लत का नाम रौशन करें।

*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ