#EntertainmentNews: सुमन राज और उजाला यादव का लोकगीत 'बोलावता कजरवा' रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सिंगर सुमन राज की आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत 'बोलावता कजरवा' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव ने कातिल अदा से सब पर जादू चला रही हैं। यह भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर किया रिलीज गया है। इस गाने में सिंगर सुमन राज जहाँ अपनी खास गायन शैली में यह गाना गाकर मन मोह रही हैं, वहीं एक्ट्रेस उजाला यादव अपने दिलकश नजाकत से सब पर जादू चला रही हैं। उन्होंने जबरदस्त परफॉर्म करके और कमर तोड़ डांस करके सबको दीवाना बना रही है।
इस गाने के वीडियो में दर्शाया गया है कि एक पत्नी का पति परदेस में है और घर पर पत्नी अकेले तन्हाई में जैसे तैसे दिन काट रही है। वह अपने पति को लाख जतन करके घर पर बुला रही है और साथ-साथ दिन रात बिताना चाहती है। यह सांग ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और इस गाने को भरपूर प्यार मिल रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी गाना 'बोलावता कजरवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर सुमन राज हैं, जबकि अपनी मोहक अदा से एक्ट्रेस उजाला यादव ने इंडियन लुक में कयामत ढा रही है और गजब का ठुमका लगाकर गरदा उड़ा दिया है। इस गाने को गीतकार सोनू सनेही ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी, डीओपी गौरव राय, राजन हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi