#SultanpurNews: हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत बिगड़ने के बाद महिला की मौत, बेटे का इलाज जारी | #NayaSaveraNetwork

#SultanpurNews: हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत बिगड़ने के बाद महिला की मौत, बेटे का इलाज जारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुलतानपुर। जिले में हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर एक महिला यात्री की मौत हो गई और उनके बेटे का इलाज जारी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी किशोरी देवी (58) अपने बेटे प्रदीप महतो और बेटी सरिता के साथ छपरा से हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में चंडीगढ़ जाने के लिए सवार हुई थीं। बेटी सरिता के अनुसार जब ट्रेन वाराणसी से निकली तो उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी। 

आरपीएफ ने बताया कि सुलतानपुर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते किशोरी देवी बेहोश हो गई और उनके बेटे का भी स्वास्थ्य बिगड़ गया। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर तत्काल दोनों को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी देवी को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉ. विकास ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिक गर्मी के कारण तबीयत खराब हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति साफ होगी। आरपीएफ प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें