#JaunpurNews : दुकानदार पर छेड़खानी का आरोप लगा पीटा, वीडियो वायरल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी। थाना क्षेत्र के कटवार बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती एक दुकानदार को भरे बाजार में जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरशल पूरा मामला यह बताया जा रहा है कि, उक्त गांव की एक युवती बुधवार की दोपहर बाजार के एक जनरल स्टोर की दुकान पर कुछ सामान खरीदने आई थी। आरोप है कि, सामान दिखाने के बहाने दुकानदार गलत नियत से छेड़छाड़ व छिटाकसी करने लगा।
जिसके बाद युवती अपने घर चली गई और इसकी शिकायत अपने परिजनों को दिया। कुछ ही देर में दुकान पर पहुँचे परिजनों ने दुकानदार यूनिस अंसारी को दुकान से बाहर निकाल कर सरेराह पिटाई कर दी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बाजार में बैठे कुछ प्रबद्धजनों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष थाने चले गए। खबर लिखे जाने तक बरसठी थाने में सुलह-समझौते की पंचायत चलती रही। इस बाबत थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि, तहरीर के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent