#JaunpurNews : पति समेत दो पर हत्या के प्रयास का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद। क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार की रात को महिला पर चाकू से हुए हमले में पति तथा ननद पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्ञात हो उक्त गावँ निवासी जितेंद्र कुमार निषाद पुत्र बाबूराम निषाद का अपने पत्नी सविता निषाद से मारपीट और दहेज के मुकदमा चल रहा था। कोर्ट के आदेश पर सविता सोमवार को पति के घर आयी। जहां पर रात को पति ने सविता को चाकू से वार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उस मामले में सविता के भाई सुरेश निषाद निवासी खमपुर थाना बक्सा ने जितेंद निषाद तथा उसकी बहन उषा देवी पत्नी विजय कुमार निषाद निवासी पठकौली के विरु द्ध तहरीर दिया। थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि दोनो के ऊपर धारा 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)
