#ShahjahanpurNews : सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहजहांपुर। जिले के खुटार क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हो गयी है।पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बीती रात पूर्णागिरि माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और बजरी भरे डंपर की हुई टक्कर में मृतको की संख्या बढ़कर 12 हो गई है । सीतापुर जिले के थाना कमलापुर के बडा जेठा गांव के निवासियों ने पूर्णागिरि माता के दर्शन करने के लिए एक बस किराए पर की थी। श्रद्धालुओं से भरी बस को चालक ने खुटार के आसाम पूरनपुर स्टेट हाईवे स्थित हजियापुर गांव के पास ऋषि ढाबा पर बस रोक दी। बस के रुकते ही बस में मौजूद 59 सवारी में लगभग आधी नीचे उतर गई और कुछ घर से लाए हुए खाना खाने की तैयारी करने लगे। इसी बीच अनियंत्रित एक डंपर बीती रात बस की एक साइड पर पलट गया जिसके चलते बस में बैठी सवारियां छोटे पत्थरो बीच दब गई। सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। बाद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा तथा जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। रात में बचाव और राहत कार्य मोबाइल की टोर्च की रोशनी तथा वाहनों की लाइटों के बीच किया गया।