#AuraiyaNews: हार्टअटैक से पूर्व मंत्री विनय शाक्य की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
औरैया। जिले में सपा नेता पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री विनय शाक्य की हार्टअटैक से मौत हो गयी है। पूर्व विधायक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री विनय शाक्य को शनिवार की रात लगभग 9 बजे अचानक दिक्कत महसूस हुई तो उन्होंने तत्काल बिधूना अस्पताल पहुंचकर अपना चैकप कराया, जिसके बाद दवा लेकर भटौरा आवास वापस आ गये। इसके बाद रात लगभग 12 बजे विनय शाक्य को हार्ट अटैक के आने से सीने में दर्द उठने पर परिजन उन्हें पुनः सीएचसी बिधूना लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया।