मुंबई। जाने-माने वरिष्ठ लेखक व रॉयल्टी प्राप्त कवि रामकेश एम.यादव को राजस्थान स्थित संगम अकादमी कोटा के संस्थापक और सीईओ ओमप्रकाश लवलंशी ने इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य के लिए महाराणा प्रताप प्राइड अवार्ड -2024 से नवाजा है। श्री यादव ग्राम तेजपुर, ब्लॉक-तहसील मार्टिनगंज जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री यादव का गद्य-पद्य दोनों विधाओं पर समान अधिकार है।
बृहन्मुम्बई महानगर पालिका, मुंबई में एक शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होकर श्री यादव सम-सामयिक साहित्य तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़कर समाज को एक नया आयाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल पुरस्कार सहित 373 सम्मान पत्रों,1700 लेखों-पत्रलेखों के अलावा 26 पुस्तकें लिख चुके श्री यादव को इस उपलब्धि पर लेखकों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाई दिया।
0 टिप्पणियाँ