#JaunpurNews : रिहायशी मड़हों में लगीं भीषण आग, हजारों के सामान जलकर खाक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। बलरामपुर धरकार बस्ती में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़हों में भीषण आग लग गई। अगलगी की घटना में खाद्यान्न,कपड़ें, बकरियां व उसके बच्चें, साइकिल,मोपेड व गृहस्थी के समान जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी तरह आग बुझाई। जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार अहमद हुसैन, हल्का लेखपाल ने निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया।पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था।
दोपहर से पहले खाना बनाने व खाने के बाद बस्ती के लोग काम में व्यस्त थे इसी बीच हीरावती पत्नी चंद्रभूषण के मड़हे में आग की लपटें उठी तो लोग बुझाने को दौड़े लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपटें कई मड़हों को चपेट में लेते हुए विकराल रूप धारण कर लिया। लोग आग बुझाने के प्रयास के बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी।फायर ब्रिगेड के कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई जा सकी।आग बुझाने के प्रयास में हीरावती का दामाद सोनू निवासी सदरजहांपुर,गाजीपुर झुलस गया।
अगलगी की घटना में हीरावती की रिहायशी मड़हा, चार बकरियां, उनके दो बच्चें, तीन कुंतल खाद्यान्न व कपड़े, गृहस्थी के सामान, भिखारी का रिहायशी मड़हा, साइकिल,मोपेड, खाद्यान्न, कपड़ें व गृहस्थी के सामान, ओमप्रकाश का रिहायशी मड़हा,खाद्यान्न, कपड़ा, पप्पू का रिहायशी मड़हा,खाद्यान्न, कपड़ा व गृहस्थी का सामान,राजू का रिहायशी मड़हा,खाद्यान्न, कपड़ा व गृहस्थी का सामान,अखिलेश का रिहायशी मड़हा,खाद्यान्न, कपड़ा व गृहस्थी का सामान व इसके अलावा चौबेपुर की रीना जो बिसातबाना का सामान बेचने गई थी उसका भी हजारों का सामान आग की चपेट में आकर जल गया। अगलगी की घटना में झुलसे सोनू का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।
घटना की सूचना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पांडेय के साथ पहुंचे सांसद पुत्र प्रमोद कुमार सरोज ने नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों को सरकार द्वारा अहेतुक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार अहमद हुसैन ने बताया कि नुकसान का आकलन किया गया है।जो भी सरकार द्वारा अनुमन्य होगा दिलाया जाएगा।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent