BREAKING

#EntertainmentNews: पुष्पा 2 के दूसरे गाने में दिखेगी अल्लू अर्जुन संग रश्मिका की केमिस्ट्री, जानें कब रिलीज होगा सॉन्ग | #NayaSaveraNetwork

#EntertainmentNews: पुष्पा 2 के दूसरे गाने में दिखेगी अल्लू अर्जुन संग रश्मिका की केमिस्ट्री, जानें कब रिलीज होगा सॉन्ग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का जादू जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर चलने वाला है। हाल ही में पुष्पा 2 का पहला गाना पुष्पा-पुष्पा रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने ‘द कपल सॉन्ग’ का प्रोमो जारी किया था। इसमें रश्मिका मंदाना श्रीवाल्ली के किरदार में दिखाई दी। अब मेकर्स ने ‘द कपल सॉन्ग’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

  • द कपल सॉन्ग का पोस्टर
पुष्पा 2 के मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने ‘द कपल सॉन्ग’ का पोस्टर जारी किया है। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। इस गाने में अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज और रश्मिका मंदाना को श्रीवल्ली के किरदार में नजर आ रहे हैं। गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स लिखा कि पुष्पा राज और श्रीवल्ली, इंडिया की पसंदीदा जोड़ी के साथ हम सभी को दीवाना बनाने आ रही है। ‘द कपल सॉन्ग’ कल यानी 29 मई को सुबह 11:07 बजे रिलीज होगा।

पुष्पा 2 के दूसरे गाने ‘द कपल सॉन्ग’ को दिग्गज सिंगर श्रेया घोषाल ने गया है। इस गाने को 6 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि गाने के पोस्टर में रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन के साथ पोज देते हुए नजर आ रही है। इस गाने को लेकर अब दर्शकों का उत्साह बढ़ते जा रहा है।

  • कैसा है फिल्म का टीजर
पुष्पा 2 के टीजर में अल्लू अर्जुन का धमाकेदार अवतार दिखाई दे रहा है। विजुअल से लेकर बैकग्राउंड स्कोर और अल्लू अर्जुन की एंट्री तक हर एक चीज व्हाइट ब्लोइंग है। टीजर में जाथरा का सीक्वेंस दिखाया गया है। जाथरा एक हिंदू आदिवासी देवियों को समर्पित त्यौहार है, जो तेलंगाना राज्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल 10 मिलियन से भी अधिक भक्तगण 4 दिन का उत्सव मनाने आते हैं।

  • फिल्म की स्टार कास्ट
पुष्पा 2: द रूल 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और मैश्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की लीड स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं। फिल्म के टीजर और गाने को देखने के बाद लोग पुष्पा 2 देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं।


*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें