#EntertainmentNews: पंचायत सीजन 3 रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं वेब सीरीज | #NayaSaveraNetwork

#EntertainmentNews: पंचायत सीजन 3 रिलीज, जानें कब और कहां देख सकते हैं वेब सीरीज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। अब ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर पंचायत रिलीज हो गई है। वेब सीरीज पंचायत 28 मई को रात 8 बजे रिलीज हो गई है। दो सीजन के बाद तीसरा सीजन भी मनोरंजन का डोज देने के लिए तैयार है।

  • तीसरे सीजन की कहानी
पंचायत की कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी यानी जितेंद्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण फुलेरा गांव में पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करता है। पिछले दोनों सीजन में फुलेरा गांव के लोग अलग-अलग चुनौतियों से जूझते दिखाई दिए थे। पंचायत के तीसरे सीजन में नई कहानी और नए मोड़ दिखाए जाएंगे।

पंचायत 3 में नए और पुराने सचिव के बीच घमासान दिखेगा। नए सचिव जी फुलेरा गांव में आ चुके हैं। वहीं पुराने सचिव जी इस्तीफा दे चुके हैं। सचिव जी के ट्रांसफर की तैयारियां चलती है कि तब गांव की प्रधान मंजू देवी यानी नीना गुप्ता, उनका ट्रांसफर रुकवा देती हैं। गांव के नाटक के बीच सचिव जी और प्रधान की बेटी रिंकी की प्रेम कहानी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।

  • पंचायत 3 के स्टार कास्ट
अब नए सीजन के साथ फुलेरा गांव में फिर उथल-पुथल मचाने वाली है। पंचायत 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी करेंगे। द वायरल फीवर द्वारा निर्मित पंचायत सीजन 3 को दीपक कुमार मिश्रा ने निर्देशित किया है और इसे चंदन कुमार ने लिखा है।
*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें