#RajasthanNews : परवन नदी में डूबने से दो युवकों की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बारां। राजस्थान में बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र में शनिवार को परवन नदी में डूबने से जयपुर के दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जयपुर के रामपुरा डाबड़ी निवासी विशाल मीणा (21) और कालाडेरा निवासी अनिल उज्जैनिया (22) बारां जिले के आटोन गांव में अपने दोस्त चेतन बेरवा की शादी में आए थे। वे अपराह्न में परवन नदी में नहाने के लिए चले गए जहां गहराई में जाने से डूब गए।
%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)

