#PrayagrajNews: फूलपुर में अखिलेश यादव और नेता राहुल गांधी की रैली में उमड़ा जनता का हुजूम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित एक संयुक्त रैली के दौरान मंच पर भारी अव्यवस्था की वजह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
- बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़े सपा कार्यकर्ता
सपा के पदाधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए जिससे मंच पर जगह ही नहीं बची। उन्होंने कहा कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़िला महादेव में आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों मौजूद थे, लेकिन दोनों ने ही सभा को संबोधित नहीं किया। इस वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अब दोनों नेता यमुनापार के मुंगारी में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।
- दो रैलियां थीं प्रस्तावित
इंडिया गठबंधन ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस को दी है जहां से उज्ज्वल रमण सिंह प्रत्याशी हैं। वहीं फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा है। ‘इंडिया’ गठबंधन की रविवार को दो रैलियां प्रस्तावित थीं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
Prayagraj
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News


%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg)
