#JaunpurNews : लू लगने से एक की मौत, पारा 46 के पार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी। ज्येष्ठ का महीना शुरू हो चुका है। इधर नौतपा के चलने से भीषण गर्मी का कहर जारी है। बुधवार को तेज धूप और लू के चलते अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा पहंुचा। इससे लोग पसीने से तरबतर होते दिखाई दे रहे। गर्मी का बढ़ता तापमान लोगों को काल का निवाला बना रहा है। बुधवार की भोर में गर्मी के चलते एक वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बरगैयापुर (परियत) गांव निवासी उमाशंकर तिवारी (80) मंगलवार को घर से किसी कार्य के लिए सायकिल से मड़यिाहूं गए थे। बताया जा रहा है कि, वापस लौटते वक्त बरीगांव के पास उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई जिससे वे सड़क किनारे गिर पड़े। आस-पास के लोग जब देखे तो उन्हें मड़यिाहूं अस्पताल भिजवा कर जेब से मिली डायरी में लिखे नंबर पर परिजनों को सूचना दिए। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए जिलाअस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने स्तिथि नाजुक बताते हुए घर ले जाने की सलाह दिए। परिजन देर शाम उन्हें घर लेकर चले आए जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का दावा है कि, सूर्य की तीखी किरणों एवं लू लगने से हिट वेब की चपेट में आने से मौत हुई है। वृद्ध उमाशंकर तिवारी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।



*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ