#VaranasiNews: निर्वाचन कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं: एस. राजलिंगम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम ने रविवार को कमिश्नरी सभागार में समस्त एआरओ एवं नोडल अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने समस्त अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि नामांकन से संबंधित समस्त तैयारियां जिसमें कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट, वनरेबिलिटी मैपिंग आदि का कार्य अविलंब पूर्ण कर लिया जाय। स्ट्रॉन्ग रूम आदि से संबंधित मैप आदि तैयार करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने फार्म 12 डी के वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि शत प्रतिशत फॉर्म वितरित हो जाय, सभी एआरओ यह सुनिश्चित करें। 


बैठक में वीडियोग्राफी टीम, वीडियो सर्विलांस टीमों को प्रशिक्षण दिए जाने, कैश, लीकर आदि की बरामदगी, एफ एस टी,एसएसटी टीमों द्वारा जब्ती आदि की कार्यवाही, निर्वाचन सामग्री की तैयारी, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था, मतगणना की तैयारी, मॉडल एवं पिंक बूथों को चिन्हित कर वहां की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं, मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग, निर्वाचन के दृष्टिगत आवश्यक दवाइयों एवं एंबुलेंस की व्यवस्था आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना, ईवीएम रिसीविंग की फीडिंग आदि निर्वाचन संबंधी आवश्यक प्रक्रियाओं का डेमो भी करा लिया जाय।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक, ए डी एम सिटी, ए डी एम (वि/रा), ए डी एम प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, प्रभारी/ नोडल अधिकारी गण उपस्थित रहे।

*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ