#VaranasiNews: निर्वाचन कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं: एस. राजलिंगम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम ने रविवार को कमिश्नरी सभागार में समस्त एआरओ एवं नोडल अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने समस्त अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस० राजलिंगम ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि नामांकन से संबंधित समस्त तैयारियां जिसमें कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट, वनरेबिलिटी मैपिंग आदि का कार्य अविलंब पूर्ण कर लिया जाय। स्ट्रॉन्ग रूम आदि से संबंधित मैप आदि तैयार करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने फार्म 12 डी के वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि शत प्रतिशत फॉर्म वितरित हो जाय, सभी एआरओ यह सुनिश्चित करें।

%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg)

