नया सवेरा नेटवर्क
रांची। झारखंड सरकार की कुछ याेजनाओं कें कार्यन्वयन में नियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। राज्य सरकार के एक मंत्री के रांची स्थित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान सहयोगी के घर से ईडी को भारी मात्रा में नकदी बरामद हुआ है।
- मंत्री के सहयोगी के घर से कैश बरामद
प्रवर्तन निदेशालय रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। सूत्रों के मुताबिक, नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। हालांकि नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई जा रही है।
- विभाग के CE पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं
ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था।
Ad |
| ||
Advt. |
0 टिप्पणियाँ