नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। राजस्थान की मिट्टी और संस्कृति से जुड़े मांड के महान गायक और संगीतकार अली गनी को भारत सरकार बहुत जल्द पद्मश्री से सम्मानित करेगी। 2024 की पद्मश्री लिस्ट में जब उनका नाम अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद के के तौर पर सामने आया तो ना केवल राजस्थान के लोगों के चेहरे खिल उठे बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई। अली और गनी दोनों सगे भाई हैं और पिछले अनेक वर्षों से संगीत के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, वे बड़े बड़े गायकों को गवां चुके हैं, वो ख़ुद भी बेहतरीन गायक हैं।
उनके संगीत का जादू उस वक्त नज़र आया जब पंकज उधास की कई एल्बम हिट हुईं। जॉन अब्राहम, विद्या बालन, तारा शर्मा जैसे कई सितारों ने भी उनकी एल्बम से फ़िल्मी दुनिया में प्रवेश किया। अति मिलनसार, सरल, और मधुर स्वभाव अली गनी को जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह मेरा नहीं पूरे राजस्थान का सम्मान है, पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री का सम्मान है।
0 टिप्पणियाँ