#JaunpurNews : पहले करे मतदान फिर करे जलपान: बीईओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के सिरकोनी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली निकाली गई। रैली में स्कूटी पर सवार अध्यापिकाएं व बाइक पर सवार अध्यापक यातायात नियमों का पालन करते हुए और हाथ में स्लोगन लिखी हुई तख्तियों को लिए हुए जिस पर लिखा था पहले करे मतदान फिर करें जलपान, मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा मतदाता जागरूकता रैली में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने सबसे पहले लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई और उसके बाद रैली को झंडी दिखाकर स्कूटी रैली को रवाना किया।
रैली में तमाम अध्यापिकाएं व अध्यापक सिरकोनी ब्लॉक संसाधन केंद्र से लेकर इजरी, सिरकोनी बाजार, कबूलपुर, आदि जगह से होते हुए लगभग पूरे क्षेत्र में 5 किलोमीटर तक रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर एसआरजी डॉ. अखिलेश सिंह, एआरपी डॉ. कुंवर दरोगा सिंह, अशोक राजभर, संजय सिंह, पंकज यादव, सुनील सिंह, नोडल शिक्षक संकुल आशीष कुमार, गिरिजा शंकर यादव, अविनाश यादव, सूरज मौर्या, लक्ष्मीशंकर, पंकज यादव, आनन्द यादव, प्रशान्त सिंह, रोली अस्थाना, प्रतिमा मिश्रा, नागेन्द्र बहादुर सिंह, निशा मौर्या, अजय सिंह, अतुल बिन्द, कुलदीप आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent