नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी-दक्षिण विभाग के करीरोड स्वास्थ्य केंद्र की सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रिया मुंजेवार के आयोजन में शुक्रवार दिनांक 10 मई 2024 को मलेरिया के बढ़ते दृश्य को देखते हुए धोबीघाट, नेहरु नगर, गणेश नगर में मलेरिया कैंप का आयोजन किया।
मानसून पूर्व मलेरिया कैंप का दिशा निर्देशन जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते ने किया तथा उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से परेशान है उसकी खून जांच अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी प्रकार की बुखार मलेरिया हो सकती है।
उक्त विशेष कार्यक्रम में संनि. निरिक्षक दयाराम यादव, रघुनाथ दुधम, संनि. अन्वेषक विनयकुमार शर्मा, सुनील कर्पे, हीरा वसावे, पीसीओ समन्वयक लक्ष्मण झगड़े के साथ एएनएम चैताली परब व सहयोगी आशा वर्करों अरुणा अरुण चिपलुणकर, ज्योति प्रकाश कदम, निवेदिता वसंत उंडलकर, रेशमा आखिरकार,रिजवाना रखांगी, अपर्णा सावंत, अस्मिता गावडे, सुरेखा डांगे, सुनंदा सिल्मकार, वर्षा जाधव,कविता चौगुले, रूपाली विरवाटकर, सोनम पाल आदि का विशेष योगदान रहा। सभी के सहयोग से किट नाशक औषधि खुले पानी में डाला गया तथा पेस्ट कंट्रोल विभाग ने धुंआ के माध्यम से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। सर्वेलेंस विभाग ने सैकड़ों संसयित मलेरिया व्यक्तियों के खून की जांच किया।
0 टिप्पणियाँ