#MumbaiNews : मलबार हिल कप 2024 पर बीके इलेवन का कब्जा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मलबार हिल स्थित स्वतंत्रता सेनानी एसएम जोशी मैदान में मलबार हिल डिवीजन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मलबार हिल डिवीजन की 54 टीमों ने भाग लिया और मैच अलग-अलग दिनों में खेले गए। बीके इलेवन ने मलबार हिल कप 2024 जीता।
इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, शिवसेना दक्षिण मुंबई प्रभाग प्रमुख दिलीप नाइक और दादी शेठ चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी बायराम और संजय शिर्के फाउंडेशन के ट्रस्टी संजय शिर्के, सतीश मोसम, बबलू शेख, गणेश कवाटिया, आशीष तिवारी, निखिल चौधरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ये सभी पुरस्कार गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वितरित किये गये। प्रथम पुरस्कार बीके इलेवन, द्वितीय पुरस्कार रूपेश इलेवन और तृतीय पुरस्कार ओजीएससी को दिया गया। गेंदबाज रामाशु, बल्लेबाज प्रभात बावकर को मैन ऑफ द सीरीज से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।