नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। रा.सा.सा.व सांस्कृतिक न्यास काव्यसृजन का 11 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केपीएम स्कूल 90 फिट रोड साकीनाका में सम्पन्न हुआ। आयोजन की अध्यक्षता लखनऊ उत्तरप्रदेश से पधारे ख्यातिलब्ध साहित्यकार रवि मोहन अवस्थी जी की और संचालन संस्था के मार्गदर्शक हौंसिला "अन्वेषी" जी ने बड़े ही शानदार तरीके से की। मंच की गरिमा को अपनी गरिमा मयी उपस्थिति से मुख्य अतिथि सतना मध्यप्रदेश से पधारे प्रतिष्ठित गीतकार राजेन्द्र पाण्डेय"रज्जन सरल" व विशिष्ट अतिथि ज्ञानसरोवर के प्रधान सम्पादक पूजा प्रसाद पाण्डेय जी ने बढ़ाई। पं.जमदग्निपुरी जी के मंत्रोचार के साथ आयोजन अध्यक्ष व अतिथि गण ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया। अपने सशक्त विचार प्रवाह से प्रा. अंजनी द्विवेदी "अनमोल" ने सबको अवगत कराते हुए रोमांचित किया|
आयोजन को सफल बनाने में कवि "आत्मिक"श्रीधर मिश्र, आनंद पाण्डेय "केवल", पं.जमदग्निपुरी, प्रा.अंजनी द्विवेदी "अनमोल", विनोद कुमार मिश्र, सावले मिश्र "कोमल", एड.राजीव मिश्र, रजनीश प्रजापति, अवधेश यदुवंशी, डॉ प्रमोद पल्लवित, हौंसिला"अन्वेषी", रज्जन सरल, रवि मोहन अवस्थी, सौ.लक्ष्मी यादव, अदृश्य रूप से संस्था के मार्गदर्शक मोतीलाल बजाज सभागार में उपस्थित रहकर अपना अमूल्य योगदान दिया। आनंद की बात ए रही कि आनंद के साथ आयोजन 16 कलाओं से सज्ज सम्पन्न हुआ। संस्था अध्यक्ष"आत्मिक"श्रीधर मिश्र ने अध्यक्ष के साथ अतिथियों का भी सम्मान शाल और पुष्पगुच्छ से किया। अध्यक्षीय भाषण में रवि मोहन अवस्थी जी ने सभी रचनाकारों की रचना पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की। अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए साधुवाद दिया। श्रोताओं की उपस्थित आयोजन में चार चाँद लगा दी। अंत में संस्थापक पं.जमदग्निपुरी जी ने सभी का आभार प्रकट किया।
Ad |
Ad |
Ad |
1 टिप्पणियाँ
धन्यवाद भाई
जवाब देंहटाएं