- पहली बार कान्स में इंपा के बूथ का उद्घाटन होगा
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इंपा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के सबसे भव्य अवसर 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में इंपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे । अभय सिन्हा कांस के इंडियन पवेलियन में 15 मई 2024 को सुबह 11.15 बजे पैलैस-1, बूथ नंबर 24.0 इंपा बूथ के उद्घाटन में भाग लेंगे । इंपा के इतिहास में यह पहली बार होगा कि इंपा के पास कान्स में सदस्य निर्माता की फिल्मों के प्रचार के लिए एक बूथ होगा। इस मौके पर इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा. सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट सुषमा शिरोमणि,वाईस प्रेसिडेंट अतुल पी. पटेल और एफ एम सी के जनरल सेक्रेटरी निशांत उज्ज्वल के साथ एच.ई. श्री जावेद अशरफ- फ्रांस गणराज्य और मोनाको की रियासत में भारत के माननीय राजदूत, श्री संजय जाजू-सचिव, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार। सुश्री मैरिएन बोर्गो- फ्रांसीसी अभिनेत्री, श्री राजपाल यादव- भारतीय अभिनेता और पोलिश अभिनेत्री सुश्री नतालिया जानोजेक भी भाग लेंगी। अभय सिन्हा 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय रचनात्मक फिल्मों की स्क्रीनिंग में भी हिस्सा लेंगे।
0 टिप्पणियाँ