नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मड़ियांव घैला पुल से मंगलवार देर रात युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। बुधवार सुबह उसका शव उतराता मिला। छानबीन में पता चला कि युवक ने प्रेमिका से कहासुनी के बाद खुदकुशी की है। इंस्पेक्टर शिवानन्द मिश्र ने बताया कि बुधवार सुबह घैला पुल के पास नदी में शव उतराता देख ग्रामीणों ने सूचना दी थी। जिसके बाद शव को नदी से निकाला गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव पारा बादरखेड़ा निवासी अविचल (21) का है। जो अनुराग ट्रेडर्स में काम करता था। पूछताछ में जानकारी मिली की अविचल की दोस्ती एक युवती से थी। जिससे कहासुनी होने के बाद अविचल घर वापस नहीं गया था। परिवार वाले उसे तलाश रहे थे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ