#LucknowNews : पीएम ने युवाओं को दी उज्ज्वल भविष्य की गारंटी | #NayaSaveraNetwork


  • विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गौरी बाजार में निकाली संकल्प पदयात्रा

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में गौरी बाजार से हाइडिल चौराहा तक सरोजनीनगर संकल्प पदयात्रा निकाली गई। छठवे दिन निकली पदयात्रा का क्षेत्रीय लोगों ने जगह -जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पदयात्रा का समापन हाइडिल चौराहे पर हुआ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवा सशक्तिकरण के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि हमारे युवा योगी-मोदी के साथ हैं। 

पिछली सरकारों ने युवाओं के हाथ में तमंचे थमाए थे। भाजपा ने उनके हाथों में कंप्यूटर और टेबलेट थमाया। डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया से पीएम मोदी ने युवा शक्ति को उज्ज्वल भविष्य की गारंटी दी है। जुलाई 2015 में स्किल इंडिया मिशन के लॉन्च होने के बाद से सालाना एक करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। डिजिटल इंडिया के तहत किए प्रयासों से 25 करोड़ से 85 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हो गए। आज विश्व का 46% डिजिटल लेनदेन भारत में होता है। पदयात्रा में भाजपा नेता राजेश चौहान, शिव शंकर सिंह शंकरी, कर्नल दयाशंकर दुबे, विनोद मौर्या, अनूप मिश्रा, दीपक गुप्ता, वीरू सिंह, केके श्रीवास्तव, विवेक समेत कई लोग रहे।


*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें