#LucknowNews: महिला ने लगाई फांसी| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
काकोरी। पारा के भपटामऊ में प्रीति उर्फ पूजा शर्मा (25) ने फांसी लगा ली। कुछ समय से वह पति से अलग रह रही थी। पुलिस के मुताबिक हरदोई के मल्लावा निवासी प्रीति चार माह से भपटामऊ में इश्तियाक अहमद के घर पर किराये पर रह रही थी। शनिवार दोपहर प्रीति ने घर में फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा ने बताया मृतका के परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। कुछ समय से वह पति से अलग रह रही थी। प्रीति के एक बेटा है जो दादा-दादी के पास रहता है।
![]() |
Ad |