नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर नन्दना गांव के पास मंगलवार रात सड़क पार कर रहे ड्राइवर की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। वहीं, सरोजनीनगर के दरोगाखेड़ा में बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह के मुताबिक मंगलवार रात नन्दना गांव के पास जबलपुर निवासी अखिलेश कुमार बैरागी (39) सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी।
घायल को रामसागर मिश्र अस्पताल ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि ड्राइवर को ट्रक ने टक्कर मारी थी। उधर, कानपुर रोड दरोगाखेड़ा के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी घायल को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने बताया कि युवक की शिनाख्त कराने क प्रयास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ