#LucknowNews: ट्रांसजेंडरों ने रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। स्वीप कार्यक्रम के तहत ट्रांसजेंडर संगठनों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। ट्रांसजेडर हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर निकले। मतदाताओं से अपील की कि वह वोट डालने जरूर जाएं। मतदान करना हर किसी व्यस्क व्यक्ति का अधिकार है। यह वह हथियार है, जिसके इस्तेमाल से सशक्त सांसद चयन के साथ ही एक मजबूत और स्थायी सरकार का निर्माण होगा।
समाज कल्याण विभाग की ओर से हुए इस कार्यक्रम में एडीएम शुभी सिंह, आदिशिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन उप्र. की अध्यक्ष प्रियंका सिंह रघुवंशी की अगुवाई में ट्रांसजेंडर समाज के लोग केडी सिंह बाबू स्टेडियम से रैली लेकर निकले, जो कि कलेक्ट्रेट तक गए। रास्ते पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने आमजन, राहगीरों व वाहन चालकों को रोककर मतदान के प्रति जागरूक किया। लोगों से अपील की कि वह 20 मई को घरों से जरूर निकलें। मतदान अधिक से अधिक संख्या में जाकर करें। शहर को मतदान प्रतिशत में पूरे प्रदेश में नंबर वन बनाएं। रैली में डीआईओएस राकेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अनुज, जिला ट्रांसजेंडर समिति से गुड्डन, सुरैया सिद्दीकी, सईदा हाजी, पाखी, देविका मंगलामुखी आदि प्रमुख रूप से रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Advertisement
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent