#LucknowNews: सराहनीय काम करने वाले मेट्रो कर्मचारियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरोपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मेट्रो के प्रशासनिक भवन में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सराहनीय काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार महीनेभर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर दिया गया। इसमें जनवरी का अवार्ड सुरक्षा कर्मी गीता वर्मा को दिया गया। गीता ने सीसीएस एयरपोर्ट पर यात्री के खोए 34000 रुपये नगद, पासपोर्ट, कीमती स्टोन एवं विदेशी करंसी सुरक्षित लौटाया था। फरवरी के लिए सुरक्षा कर्मी रनजीत वर्मा को सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर गिरे यात्री को इमरजेंसी बटन दबा कर जान बचाने के लिए पुरस्कृत किया गया।
मार्च के लिए सुरक्षा कर्मी उमाकान्त को मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर यात्री की गोल्ड ज्वेलरी एवं चार हजार रुपये लौटाने पर सम्मानित किया गया। यूपीएमआरसी के रोलिंग स्टॉक के रंजीत परिदा को अप्रैल, ऑपरेशन विभाग के रोहित कुमार गुप्ता को मार्च एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के कीर्ति प्रजापति को फरवरी के लिए पुरस्कृत किया गया। हाउसकीपिंग स्टाफ के राम प्रकाश गुप्ता को जनवरी एवं प्रमोद कुमार यादव को मार्च में बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। फरवरी के लिए टॉप ऑपरेटर विनीता मिश्रा को सम्मानित किया गया।
![]() |
Ad |