#LucknowNews: तीन दिवसीय अखिल भारतीय लोक व जनजातीय कला शिविर 2 मई से | #NayaSaveraNetwork

#LucknowNews: तीन दिवसीय अखिल भारतीय लोक व जनजातीय कला शिविर 2 मई से | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। भारत में लगभग प्रत्येक सांस्कृतिक अन्चलों की अपनी विशिष्ट आदिवासी एवं लोक कला है।आपने परंपरागत् रूप में आदिवासी एवं लोक कला का व्यवहार सामान्यतः अजीविका कमाने हेतु नहीं बल्कि अपने जीवन को प्रचलित विश्वासों और मान्यताओ के अनुरूप सुख एवं शान्तिमय बनाने हेतु पारलौकिक शक्तियों से आशीर्वाद प्राप्ति के लिये किया जाता रहा है। 

मारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी पारंपरिक कला या कला धीरे-धीरे खत्म हो रही है क्योंकि आधुनिक समय में नए लोकाचार और नई तकनीक के साथ संदर्भ लुप्त हो रहे हैं। यह कला जीवन का एक तरीका है। चूंकि जीवन का तरीका बदल रहा है, इसलिए इन रचनाओं की आवश्यकता भी बढ़ रही है। यह शिविर लुप्तप्राय कला, शिल्प और उनके कलाकारों को सामने लाने का एक प्रयास है। 

#LucknowNews: तीन दिवसीय अखिल भारतीय लोक व जनजातीय कला शिविर 2 मई से | #NayaSaveraNetwork

इसी प्रयास के अंतर्गत कलाकारों व साहित्यकारों की नगरी लखनऊ के वास्तुकला एवं योजना संकाय, टैगोर मार्ग नदवा रोड स्थित परिसर के दोशी भवन के प्रदर्शनी कक्ष में तीन दिवसीय अखिल भारतीय लोक व जनजातीय कला शिविर लोककला उत्सव का आयोजन दिनांक 2 से 4 मई 2024 तक किया जा रहा है। इस शिविर का उद्घाटन गुरुवार, 2 मई 2024 को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि वरिष्ठ कलाकार प्रो जय कृष्ण अग्रवाल एवं वास्तुकला संकाय की विभागाध्यक्ष प्रो रितु गुलाटी करेंगे। 

इस शिविर के क्यूरेटर डॉ वंदना सहगल हैं। इस शिविर में देश के चार प्रदेशों (नार्थईस्ट, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश) से कई सुप्रसिद्ध लोक एवं जनजातीय कला (कोहबर - उत्तर प्रदेश, शोला पीठ- असम, मझूली मास्क- असम, पिछवाई कला - राजस्थान, साँची पट - असम, लाख डौल - वेस्ट बंगाल, शेरपाई - कोलकाता, पट्चित्र - वेस्ट बंगाल, शोरा चित्र - असम, मांडना कला - राजस्थान, फड़ पेंटिंग - राजस्थान) के विविध परंपराओं और विधाओं के ग्यारह कलाकार सम्मिलित हो रहे हैं। शिविर के प्रलेखनकर्ता भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि यह शिविर विभिन्न प्रांतो के पारम्परिक कलाओं का संगम होगा।  

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*ADMISSIONS OPEN 2024-25 Nursery Onwards | Mount Litera Zee School | LEARNING Today for A Brighter Tomorrow | ▪️ Contact us on: +91 7311171181, +91 7311171182 | ▪️ FATEHGANJ, JAUNPUR, 222132 | ▪️E-mail: mlzs.jaunpur@mountlitera.com | Website: www mountlitera.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ