नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बृहस्पतिवार को दिन में उत्तर प्रदेश की छह लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद देर शाम पांच और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। शाम को जारी सूची के अनुसार पार्टी ने रमेश सिंह पटेल को इलाहाबाद, मोइनुद्दीन अहमद खान को श्रावस्ती और हरिशंकर सिंह को भदोही लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी पर भरोसा जताया है। इस सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।
बसपा ने बासगांव लोकसभा सीट से रामसमुझ को मैदान में उतारा है। इसी सूची में पार्टी ने बलरामपुर जिले की गैंसड़ी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मोहम्मद हारिस खान को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले दिन में पार्टी ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से नदीम मिर्जा और कैसरगंज सीट से नरेंद्र पांडे को टिकट देने का ऐलान किया था। साथ ही नदीम अशरफ को संत कबीर नगर, शिव कुमार दोहरे को बाराबंकी और महशूद अहमद को आजमगढ़ सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।
AD |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ