नया सवेरा नेटवर्क
कोल्हापुर। शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे शुक्रवार को उस समय एक दुर्घटना से बच गयी, जब उन्हें लेने आ रहा हेलिकॉप्टर महाराष्ट्र में महाड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुश्री अंधारे का बारामती में महिला रैली में शामिल होने का कार्यक्रम निर्धारित था और उन्हें लेने के लिए हेलीकॉप्टर रायगढ़ जिले में अलीबाग के महाड से रवाना हुआ था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पायलट को बचाया।
0 टिप्पणियाँ