#KolkataNews : कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कोलकाता। ‘न्यू टाउन’ इलाके में शनिवार सुबह कपड़े की फैक्टरी में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग की लपटें सुबह करीब आठ बजे पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर देखी गईं जहां अन्य वाणिज्यिक इकाइयां भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को काम पर लगाया गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हम बगल की इमारतों से आग की लपटों को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक तापस चटर्जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया।