#EntertainmentNews: 'बुलेट' में गोल्डी यादव के साथ माही श्रीवास्तव ने बिखेरा हुस्न का जलवा | #NayaSaveraNetwork
- गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का गाना 'बुलेट' रिलीज
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। माही श्रीवास्तव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा ऐसी अदाकारा बन गई हैं, जिनके फिल्मों की चर्चा तो सरेआम हो ही रही है, साथ ही म्यूजिकल गानों से भी खूब सुर्खियों में बनी हुई है। उनके गाने भी काफी हिट हो रहे हैं। माही श्रीवास्तव इंडियन और वेस्टर्न लुक में दर्शकों का दिल तो जीत ही हैं, वहीं अलग-अलग तरीके के डांस स्टेप से सबके दिलों पर जादू भी चला रही हैं।
'बुलेट' गाने की पिक्चराइजेशन बहुत ही अलग ढंग से की गई है। एक अलग स्टाइल में बनाये गये इस गाने में अलग-अलग भाव माही श्रीवास्तव खूब बिजली गिरा रही हैं।
सिंगर गोल्डी यादव की आवाज में गाये इस गाने की लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसी तरह के गाने वायरल होते हैं।'जब से आईल बानी जीजा घरे डर लागता, एकर मूड हमरा त गड़बड़ लागता, लागे पगहा मरद दिलफेक दखिया, हमरा जीजा जी के भाई बा रेकतखिया, बइठा के मारे बुलेट प बेरेक सखिया...' इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, संगीतकार विनय विनायक ने संगीत दिया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर साहिल राज, राजन वर्मा हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent