#JaunpurNews : अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने बाइक को रौंदा, बाल—बाल बचे राहगीर | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews :  अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने बाइक को रौंदा, बाल—बाल बचे राहगीर | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। नौतपा के ताप का जादू इस समय सबके सर को घूमाकर रख दिया है। लोगों का नियंत्रण हाथ-पाव और दिमाग पर नहीं रह गया है। मड़ियाहूं कोतवाली के सामने स्विफ्ट कार का भी नियंत्रण नहीं रहा और वह बाइक को रौंदते हुए खम्भे से टकरा गई। शुक्रवार दोपहर की यह घटना से लोग घबरा गये।

बता दें कि मड़ियाहूं नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नदी निवासी जय प्रकाश पाल अपनी पत्नी के साथ स्थित स्टेट बैंक की शाखा में किसी बैंक कार्य हेतु स्विफ्ट कार से आए हुए थे। दोपहर लगभग 3 बजे बैंक का काम निपटाकर जयप्रकाश कार की ड्राइविंग करते हुए गांधी तिराहे के पीछे से घूम कर जाने लगे इसी बीच लोगो का कहना है कि शायद कार का एक्सीलेटर दब गया जिससे कार पर से उनका नियंत्रित हट गया और कार बाइक को रौंदते हुए टेलीफोन के खम्भे से टकरा गई।
बता दें कि मनोज सोनकर फल विक्रेता की दुकान पर बरसठी थाना क्षेत्र के उमरम निवासी उज्जवल दुबे और उनका भाई दिवाकर सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर फल खरीद रहे थे। इतने में अनियंत्रित मारुति स्विफ्ट कार बाइक को रौंदते हुए कोतवाली के सामने लगी खंबे में टकरा गई। दोपहर में हुए इस कार दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आस—पास की दुकानदार भी सड़क पर आ गए और दुर्घटना स्थल पर पहले से ही खड़े राहगीर दर गये। संयोग ही रहा कि गर्मी एवं टेंपरेचर के चलते सड़क पर भीड़—भाड़ काम थी। केवल कार की चपेट में बाइक आ गई। लोगों की आवाज को सुनकर पुलिसकर्मी भी बाहर आ गए और कार को कब्जे में लेकर उसके मालिक को और बाइक मालिक को ठाणे ले गई।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ