- पीड़ित ने दबंग के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के सखोई गांव निवासी दो युवकों की दबंगों ने पिटाई कर दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि सखोई गांव निवासी पंचम व राजेश कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि हमसे कुछ दिन पहले केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव में इन्हीं मनबढ़ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी व विवाद हो गया था लेकिन बाद में सुलह समझौता हो गया।
गुरुवार की देर शाम को कबूलपुर बाजार से पेंट लेकर हम घर आ रहे थे। आते समय रास्ते में सैदपुर मोड़ के पास कुछ युवक मुझे रोके व मारने—पीटने लगे। जब मैं जमीन पर गिर गया तो वह लोग बांस से मारे व मेरे पास रखा 50 हजार रुपया छीन लिए लोगों को आता देख दबंग वहां से भाग निकले। थाने पर हमने एक ज्ञात और 3 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है। इस विषय पर थाना प्रभारी जफराबाद सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। 50 हजार रुपये छीनने का आरोप गलत व बेबुनियाद है। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ