शाहगंज, जौनपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आरके इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं ने कालेज के प्रबंधक डॉ. जे.पी. दूबे, प्राचार्य डॉ. सत्य प्रकाश अस्थाना, डॉ. वसीम अहमद, डा. विपिन यादव, निशा शर्मा, गीता राव, काजल पाल, उज्जवला, प्रियंका पाल, उमा बिन्द, खुशबु अस्थाना, संदीप विश्वकर्मा आदि अध्यापकों के मार्गदर्शन में तम्बाकू से होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति जनजागरूकता के लिए विशाल रैली निकाली गयी।
आर.के.संस्थान से छात्र-छात्राएं पैदल मार्च करते हुए रेलवे स्टेशन शाहगंज पहुंचे जहां तम्बाकू से होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत हुआ जिसका स्टेशन अधीक्षक वी.के. यादव ने सराहना किया। इसके बाद सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पहुचें। यहाँ पर भी एएनएम, जीएनएम एवं पैरामेडिकल की छात्र-छात्राओं ने तम्बाकू से होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के अधीक्षक डा रफीक फारूकी ने सराहना किया।
इस मौके पर उपस्थित डॉ. सुनील दूबे, डॉ. नीतू शुक्ला, डॉ. विकास दूबे आदि ने आभार प्रकट किया और नशामुक्त समाज बनाने की बात की। छात्र-छात्राओं की यह रैली शाहगंज चौक से होते हुए आर.के. हास्पिटल पहुंची जहां कालेज के प्रबंधक डॉ. जे.पी. दूबे ने अध्यापकों के मार्गदर्शन एवं छात्र-छात्राओं के मनमोहक प्रस्तुति के लिए सराहना व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
0 टिप्पणियाँ