- जमीनी विवाद में मारपीट, दो सगे भाइयों की हत्या
- पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
- बच्चों की सिर से उठा पिता का साया, मचा कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर तड़के ख़ूनी संघर्ष हो गया, इस खूनखराबे की वारदात में दो सगे भाइयों की जान चली गई तथा आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह वारदात गुरुवार की अलसुबह हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
वही डबल मर्डर की घटना से पूरा गांव दहल गया है। घटना की खबर लगते ही जिले के पुलिस अधीक्षक मय कई थानों की फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुच कर जायजा लिया। मामले मे पुलिस ने गांव के ही कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। उक्त गांव में एक विवादित पट्टे की जमीन खून से लाल हो गई, गुरुवार को दोनों पक्षों की तरफ से चले जमकर लाठी-डंडे के जंग में पांच लोग लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
घटना के पीछे बताया जा रहा है कि, दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव एवं शेषनाथ यादव के बीच पट्टे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार दोनो पक्षो का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन था जिसपर बीते 4 अप्रैल को दशरत उर्फ मुन्ना के पक्ष में फैसला आया। जिसके अनुपालन में राजस्व टीम ने बीते 21 अप्रैल को दशरथ का कब्जा दिला दिया था। आरोप है कि, विपक्षी शेषनाथ यादव द्वारा बुधवार की रात दशरथ की जमीन पर रखे मढ़हे को उजाड़ कर फेंक दिया। सुबह जब दशरथ यादव एवं उनके परिवार को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर देखने गए जहां पहले से लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से लैस घात लगाए बैठे विपक्षियों ने ताबड़तोड़ हमला बोल दिया।
जिसमे दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव 55 वर्ष उनका भाई सुभाष यादव 40 वर्ष, भरत लाल यादव 44 वर्ष पुत्रगण पारसनाथ यादव एवं सुनील यादव पुत्र दशरथ यादव 23 वर्ष, अमित यादव पुत्र भरत लाल यादव 13 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर सुभाष यादव एवं दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव व सुनील को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सुभाष यादव एवं दशरथ यादव की मौत हो गई।
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ