#JaunpurNews : डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने की शानदार प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
- शत-प्रतिशत रहा विद्यालय का रिजल्ट
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल के सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि विद्यालय के गौरव को भी बढ़ाया है। स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
10वीं में वैष्णवी गुप्ता 97%, सना मिर्जा 94%, अरमा फरहत 94%, अमीना यूसरा 93%, निखिल यादव 92%, स्वेजल चौरसिया 92%, अलीना फात्मा 91%, आयशा नुसरा 90% अंक अर्जित किए।
12वीं में श्रवण कुमार प्रजापति ने 97%, वेद गुप्ता ने 96%, अंश मौर्या ने 92.6%, अबू ओबैदा ने 92%, हर्षित गुप्ता ने 91.5%, रितेश यादव ने 91% अंक अर्जित किया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News