- 2 तस्करों से तमंचा, कारतूस, नकदी बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर संतोष पाठक द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हैदरेपुर के निकट से एक 12 टायर ट्रक पकड़ा गया, जिस पर बड़ी संख्या में गोवंश लदे हुए थे जो कबीरपुर की तरफ से होते हुए कहीं आगे जाने वाला था। थानाध्यक्ष द्वारा ट्रक पर बैठे व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया तो वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए पीछे की ओर भागने लगा, जिसको दौड़ाकर कबीरपुर के पास से पकड़ा गया। पकड़े गए 2 अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा, खोखा कारतूस 315 बोर, एक वाहन संख्या यूपी 65 सीटी 7699 ट्रक टाटा कंपनी व 18 गाय, एक जिंदा बछिया व एक मृत बछिया तथा 5 बछड़ा शिशु अवस्था, दो मोबाइल व 4810 रुपए बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों को थाने पर लाकर अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुंगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम प्रशान्त कुमार कठेरिया पुत्र श्री श्याम सिंह कठेरिया निवासी ग्राम परसुपुरा थान बकेवर जनपद इटावा और केशव शंखवार (कोरी) पुत्र श्रीराम दास शंखवार निवासी मोहल्ला शिवनरायन (मडया) रामलीला रोड थाना कोतवाली जनपद इटावा बताया।
0 टिप्पणियाँ