नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में सोमवार की दोपहर एक महिला की गला रेतकर हत्या हो गई। सैलून में काम करने वाले इरफान की पत्नी की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि बलुआ घाट निवासी मोहम्मद इसाक के पुत्र मोहम्मद इरफान की पत्नी शबीना 28 वर्ष अपने मकान में ही सुबह से थी, जबकि उसके परिजन रन्नो में शादी में शामिल होने गए हुए थे। सोमवार की दोपहर में इरफान का भांजा इश्तियाक जब घर पर हेलमेट लेने पहुंचा तो देखा कि शबीना बेड के नीचे पड़ी हुई है और उसकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई है। नीचे पहुंचकर उसने मोहल्ले वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने ले लिए हैं। मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जल्दी ही घटना से अनावरण किया जाएगा। गौरतलब हो कि शबीना की शादी हुए 10 वर्ष बीत चुका है और वह भदोही जिले की रहने वाली थी।
0 टिप्पणियाँ