#JaunpurNews : श्मशान तक नहीं छोड़ा एक-दूसरे का साथ | #NayaSaveraNetwork

  • एक साथ दो दोस्तों के अंतिम संस्कार से नम हुई आंखें

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। साथ जीने मरने की कसमें तो बहुत लोग खाते हैं लेकिन उसे निभा पाना खुद उनके बस में नहीं रहता है। साथ जीया तो जा सकता है लेकिन साथ में मौत को कोई गले नहीं लगा सकता। प्रकृति ने कुछ ऐसा ही खेल खेला दो दोस्तों के साथ। बचपन से जवानी तक एक साथ रहना, कभी मनमुटाव या विवाद भी न हुआ हो, व्यवसाय भी साझे में शुरू करने वाले ऐसे दो साथियों की दुर्घटना में हुई मौत के बाद जब शव अगल-बगल चिता पर एक साथ रखकर मुखाग्नि दी गई तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें छलक पड़ी। उनकी जबान पर यही था कि भले ही वे आपस में चचेरे भाई थे, लेकिन दोनों इस रिश्ते से अधिक दोस्ती को तवज्जो देते रहे। चिरनिद्रा में विलीन होने के बाद भी श्मशान पर भी वे एक दूसरे के साथ पड़े हुए हैं। यह वाकया खुटहन के पिलकिछा गांव के दो बचपन के दोस्तों का है, जिनका घर से दिल्ली जाते समय गुरुवार को इटावा में कार डंपर की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई थी।

#JaunpurNews : श्मशान तक नहीं छोड़ा एक-दूसरे का साथ | #NayaSaveraNetwork


गांव निवासी शशिकांत यादव अपने चचेरे भाई व बचपन के मित्र रमाशंकर यादव, पत्नी अंजू, पुत्र अंश और ओम, सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के जमऊपट्टी गांव निवासी रिश्तेदार बृजेश यादव के साथ गुरुवार की भोर में निजी कार से दिल्ली जा रहे थे। इटावा में डंपर की चपेट में आने से दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुर्घटना में दोनों की एक साथ मौत हो जाने की खबर आते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। दोनों बहुत ही मिलनसार होने के कारण पूरे गांव के लोग उन्हें सम्मान देते थे। घटना की जानकारी होते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। जब दो अर्थियां श्मशान जाने के लिए सजी तो परिवार के लोग दहाड़े मारकर रो रहे थे लेकिन पूरे गांव की आंखों में आंसू देखने को मिला। लोग कह रहे थे कि दोनों मित्रों ने श्मशान तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ