- पेयजल के लिए मरीजों और उनके तीमारदारों को हो रही परेशानी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मरीजों और उनके तीमारदारों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीएचसी सोंधी पर लगा वाटर कूलर फिर जवाब दे गया। अखबारों में प्रकाशित खबर के बाद नगर प्रशासन की ओर मरम्मत कराया गया वाटर कूलर चंद दिनों बाद फिर से बिगड़ गया। जिससे पीएचसी पर उपचार के लिए आने वालों के सामने पानी की समस्या खड़ी हो गई है। आग उगल रही भीषण गर्मी में हर घंटे पानी की आवश्यकता हो रही है जिसको देखते हुए नगर पंचायत खेतासराय द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर वाटर कूलर पिछले वर्ष लगाया गया था। इस बार गर्मी शुरू होते ही पानी की मांग बढ़ी तो मरम्मत के अभाव नगर में लगे तीन वाटर कूलर बंद मिले जिसकी खबर अखबारों में प्रकाशित हुई।
पीएचसी सोंधी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि भीषण गर्मी में तत्कालीन जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश से नगर पंचायत द्वारा मरीजों एवं तीमारदारों के लिए पिछले वर्ष वाटर कूलर लगवाया गया था। किसी तरह चालू होने के बाद खराब हो गया था। इस बार भीषण गर्मी में नगर पंचायत द्वारा वाटर कूलर नहीं ठीक कराया गया तो पत्र लिखा गया था, जिसके बाद मरम्मत होने के पश्चात दो दिन चला फिर जस का तस हो गया जिससे मरीज और तीमारदार पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। मरम्मत के बाद पुनः बिगड़ जाने से भीषण गर्मी में शीतल जल के लिए लोगों को भटकते नजर आते हैं और प्यास बुझाने के चक्कर में तड़प कर रह जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ