मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के खुरचनपुर मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय ज्योति पत्नी शक्ति सोनकर लगभग छह माह पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद महिला अपने मायके बरसठी थाना क्षेत्र के गणेशपुर चली गई। तभी से मायके में रह रही थी। मंगलवार की शाम घर के अंदर छत की कड़ी में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। बकरी चराने गई मां सरोजा देवी जब वापस आयी तो दृश्य देखकर उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग एकत्र हुए और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश सोनकर की पुत्री ज्योति शादी के बाद से ही परेशान रहने लगी थी। उसने आत्महत्या क्यों कि इसका पता अभी नहीं चल सका है।
0 टिप्पणियाँ