नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के नेवादा चौराहे के पास मंगलवार की दोपहर को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में आधा दर्जन छात्र चुटहिल हुए। मारपीट के बाद छात्र बाइक लेकर भाग गए। उक्त चौराहे से लगभग 150 मीटर पहले दो बाइक पर 5 छात्र कजगांव की तरफ जा रहे थे। उनकी बाइक के पीछे से तीन बाइक पर छह छात्र आये। उन लोगों ने बाइक को रुकवा लिया। उसके बाद दोनों बाइक पर सवार युवक एक दूसरे को लात मुक्के से मारने पीटने लगे। मारपीट में सभी के चेहरे तथा शरीर पर अंदरूनी चोट आयी। इस दौरान 112 डायल जीप को आता देखकर सभी भाग निकले। हालांकि की दो छात्र मौके पर मिले। उन्होंने अपना घर कजगांव बताया। उन लोगों ने बताया कि उन युवकों ने कॉलेज में कुछ दिन पहले बाइक टकराने को लेकर मारपीट किया था। सभी छात्र आसपास के गांव के ही बताये जा रहे हैं।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ