#JaunpurNews : शाहगंज पुलिस की लापरवाही से हुई पत्रकार की हत्या: उपजा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई की एक बैठक संरक्षक ज्ञान प्रकाश सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को जिला कार्यालय मीडिया सेंटर पर हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई।
इस प्रकरण में श्रीवास्तव के जान का खतरा होते हुए और पुलिस को जानकारी होते हुए भी अपराधियों और गोतस्करों ने दिनदहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर न केवल पुलिस को चुनौती दिया, बल्कि पत्रकारों के कलम और उनकी लेखनी पर विराम लगाने की असफल कोशिश की है, जो अन्यन्त निन्दनीय और शर्मनाक है। इस प्रकरण को लेकर शीघ्र उपजा का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी से मिलकर कर देगा। जिसमें शाहगंज के क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मृत पत्रकार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की जायेगी। बैठक में रोष व्यक्त कर कहा गया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्या की वारदाते हो रही है। इस पर सरकार को तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों को दण्डित करने की जरूरत है। बैठक में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई कि उनके परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। बैठक में जिलाध्यक्ष शशिराज सिन्हा, आफताब आलम, शैलेंद्र यादव, सुशील स्वामी, आफताब आलम, विवेक मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, विभव सिन्हा, जनार्दन मिश्र आदि सदस्य मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News