नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा (2023-24) में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा श्रेष्ठतम प्रर्दशन करने पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा. अरविन्द सिंह और विख्यात सिंह एवं प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यालय से जुड़े अभिभावक छात्र/छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते है तथा प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों से अपेक्षा करते है कि इसी तरह परिश्रम से आज के युग में तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराते रहे ताकि विद्यालय की स्थापना जिस उदेश्य को लेकर हुई है, उसकी पूर्ति हो सके तथा बच्चे आगे चलकर एक नया कीर्तिमान जनपद के लिए स्थापित कर सके।
0 टिप्पणियाँ