#JaunpurNews : भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं मतदाता हूं... | #NayaSaveraNetwork
दिव्यांगों ने रैली निकाल मतदान करने के लिए किया जागरुक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांग मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। रैली में पैर से दिव्यांग ट्राईसाईकिल पर व मूकबधिर व अन्य प्रकार के दिव्यांग मतदाता जागरूकता तख्ती, बैनर लिए नारे लगाते चल रहे थे और मतदान तिथि 25 मई को अपने मत का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे थे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं मतदाता हूं, हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। मम्मी पापा भूल न जाना 25 मई को वोट करना.. आदि नारे लगाते, मतदाता जागरूकता के संदेशों की तख्तियां लिए पैदल व ट्राइसाइकिल पर बैठे दिव्यांग निकले तो लोग रुककर उन्हें देखने लगे, और मतदान का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान करने का आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने कहा कि आप सभी लोग मतदान का महत्व समझें और दूसरों को भी समझाएं।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने कहा कि विभाग का उद्देश्य दिव्यांगजन को मतदान का महत्व समझाना और नागरिक अधिकार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करना है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News