#JaunpurNews : जेसीआई ने परिवार दिवस पर आयोजित की प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने 15 मई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर ब्लॉसम स्कूल के बच्चों के बीच परिवार के महत्व पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माही अरोरा, द्वितीय स्थान रिया एवं तृतीय स्थान दृष्टि सिंह ने प्राप्त किया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशिका सोनी, द्वितीय पुरस्कार सुहानी विश्वकर्मा, तृतीय स्थान माही ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में संस्था के पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त परिवार के महत्व को बताते हुए अपने बचपन की यादें साझा की, पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने एक बच्चे के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि परिवार अच्छा ही होता है अच्छा या खराब नहीं उन्होंने कहा कि परिवार ही हमारे संस्कार की प्रथम पाठशाला होती है।
संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली की वजह से संयुक्त परिवार का विघटन व एकल परिवार का प्रचलन बढ़ रहा है। उन्होंने कोविड-19 के समय संयुक्त परिवार के महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण व संस्था के उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरि, सौरभ बरनवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन मनीष तिवारी ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक सौरभ बरनवाल ने आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News